ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चलती ट्रेन में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते 14 भेंडर गिरफ्तार, भेजे गये जेल


रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम द्वारा शनिवार को चलती ट्रेन में मानसी से नवगछिया के बीच अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते हुए 14 भेंडर को गिरफ्तार किया था। जिसे आज रविवार को खगड़िया जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह अभियान रेल सुरक्षा बल के केंद्रीय अपराध ब्यूरो की टीम द्वारा गठित दल द्वारा चलाया गया था। जिसके तहत 15610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस से इन सभी 14 अवैध भेंडरों को गिरफ्तार किया गया । जो चलती ट्रेन में पानी, मूढ़ी, दालमोट, चाय इत्यादि बेचने वाले है। ये सभी गैर लाइसेन्सी भेंडर हैं। जिनके भेष में कई अपराधी गंभीर अपराध को भी अंजाम दे रहे हैं। जिसकी रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया ।