नवगछिया में निर्माणाधीन विजय घाट पक्का पुल के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी । मृतक में एक ट्राली चालक मुजफ्फरपुर निवासी गजेन्द्र तिवारी और दूसरा सहयोगी सहरसा निवासी मिथिलेश कुमार था ।यह ट्राली यहाँ निर्माणाधीन पुल का एक सीमेंट से बना सेगमेंट लेकर जा रहा था । ट्राली को घुमाने के दौरान ड्राइवर के अचानक ब्रेक लेने से आये झटके के कारण बंधन टूट गया और सेगमेंट का कुछ हिस्सा ट्राली के केबिन पर जा गिरा । जिससे मौके पर ही केबिन में बैठे ट्राली चालक और सहयोगी की दबाने से मौत हो गयी। दोनों की लाश को काफी मुश्किल से निकाला गया। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।
इधर इस निर्माणाधीन पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रजापति ने बताया कि ट्राली का चालक कुछ देर पहले ही घर जाने की छुट्टी लिया था। जिसके लिये उसने कुछ रकम भी पास करायी थी। वह घर जाने की खुशी और जल्दी में था। इसी बीच यह हादसा हो गया। जिसके लिये कंपनी की तरफ से इस हादसे में मृतक चालक के परिजन को दो लाख तथा सहयोगी के परिजन को एक लाख तत्काल सहायता राशि दी जा रही है। इसके बाद उनके बीमा का लाभ भी उनके परिजनों को मिलेगा।
जिसकी वीडियो यहाँ कुछ ही देर में दी जा रही है। वीडियो देखने के लिये
