नवगछिया में बुद्धवार की शाम राजस्थानी समाज की महिलाओं का महापर्व गणगौर महोत्सव धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। यह महोत्सव स्थानीय श्री गोपाल गौशाला में आयोजित हुआ। जहां पूरे नवगछिया बाजार की महिलायें एक साथ जुटी थी।
इस मौके पर सभी महिलाओं ने गणगौर देवता की पूजा अर्चना की। साथ ही सामूहिक तौर पर गणगौर का तालाब में विसर्जन भी किया। मौके पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर वसंतोत्सव भी मनाया। जहां पूरा माहौल मेलामय लग रहा था।
इस महोत्सव में मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष वीणा सर्राफ सचिव बबीता वर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत किया। मौके पर चेयर रेस का भी आयोजन किया गया। जहां मौके पर मौजूद मारवाड़ी युबा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा ने नवगछिया शाखा को अच्छे सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।