ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

7वें चरण का चुनाव प्रचार थमा, वोट कल


लोकसभा चुनावों के सातवें चरण की 89 सीटों पर प्रचार का शोर खत्म हो गया और इन सीटों पर मतदान 30 अप्रैल को होना है जिसमें सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद होगी.

इन सीटों पर जबर्दस्त प्रचार अभियान के दौरान नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर निजी हमले किये. कुल नौ चरणों में से इस सातवें चरण में सात राज्यों की जिन सीटों पर मतदान होना है उसमें गुजरात की सभी 26, तेलंगाना की 17, पंजाब की 13 और केंद्र शासित प्रदेशों की दो सीटें शामिल हैं. इन क्षेत्रों में कुल एक हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बुधवार की जिन चर्चित सीटों पर मतदान होना है उसमें रायबरेली (सोनिया गांधी), वडोदरा (नरेंद्र मोदी), गांधी नगर (आडवाणी) और लखनउ (राजनाथ सिंह) शामिल है.

इन चरण में अन्य चर्चित चेहरों में केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला (श्रीनगर), भाजपा के अरुण जेटली और कांग्रेस के अमरिंदर सिंह (अमृतसर), भाजपा के मुरली मनोहर जोशी और कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल (कानपुर), जदयू प्रमुख शरद यादव :मधेपुरा: भी शामिल हैं. उमा भारती और केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी से चुनावी मैदान में हैं जबकि केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद धौरहरा और राष्ट्रीय अजा, अजजा आयोग के प्रमुख पीएल पुनिया बाराबंकी से चुनावी मैदान में हैं.