एटीएम में ग्राहक का कार्ड बदल कर रुपये उड़ाने वाले गिरोह का एक सदस्य पकड़ाया, एक भागने में रहा सफल।
एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर भाग रहा था यह युवक, घटना नवगछिया बाजार में स्थित एसबीआई के एटीएम की।
महिला के साहस और हल्ला करने पर लोगों द्वारा पकड़ाया युवक है गया के सिविल लाइन क्षेत्र का।
पकड़ाये युवक को लोगों द्वारा किया गया नवगछिया पुलिस के हवाले, नवगछिया एसपी शेखर कुमार कर रहे हैं पूछताछ।
पकड़ाये युवक के पास से आधा दर्जन एटीएम कार्ड हुए बरामद, बरामद कार्ड हैं कई बैंक के।
युवक ने बताया खराब एटीएम कार्ड खरीदते हैं पाकेटमारों से, पाँच सौ रुपये प्रति कार्ड की दर से।
उसके बाद एटीएम पर बदल लेते हैं ग्राहक के कार्ड, इसके बाद निकाल लेते हैं सारे रुपये।
बताते चलें कि नवगछिया स्थित एटीएम से कई बार इस तरह के गलत गिरोह के सदस्य द्वारा रुपयों की निकासी की गयी है। जिसमें से कई मामलों का पता अब तक नहीं चल पाया है।
बताते चलें कि नवगछिया स्थित एटीएम से कई बार इस तरह के गलत गिरोह के सदस्य द्वारा रुपयों की निकासी की गयी है। जिसमें से कई मामलों का पता अब तक नहीं चल पाया है।