ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

व्हाट्सऐप को खरीदेगा फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक मोबाइल मैसजिंग सेवा उपलब्ध
कराने वाली व्हाट्सऐप का अधिग्रहण करेगी। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक द्वारा यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। यह सौदा 19 अरब डॉलर नगद एवं शेष शेयर हस्तातंरण के जरिये किया जाएगा।
 इस अधिग्रहण में फेसबुक 4 अरब डॉलर नगद, करीब 12 अरब डालर के शेयर और 3 अरब डॉलर की सीमित स्टॉक यूनिट देगी। इससे फेसबुक को व्हाट्सऐप के 45 करोड़ से अधिक उपयोक्ता मिल जाएंगे जिनमें से बड़ी संख्या में युवा हैं।
फेसबुक ने एक बयान में इस सौदे को दक्ष व वहनीय इंटरनेट सेवाओं के जरिए कनेक्टिविटी बढ़ाने के फेसबुक व व्हाट्सऐप के साझा मिशन के अनुकूल बताया है।
फेसबुक ने कहा है कि यह उसका अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है और इसका असर व्हाट्सऐप के ब्रांड पर नहीं होगा। कंपनी का मुख्यालय भी कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में बना रहेगा।
फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘व्हाट्सऐप करीब एक अरब लोगों को जोड़ने की राह पर है। उन्होंने कहा, मैं (व्हाट्सऐप के सीईओ) जान काउम को लंबे समय से जानता हूं और मैं उनके और उनके दल के साथ भागीदारी करके बहुत उत्साहित हूं।’’
काउम समझौते के तहत फेसबुक के निदेशक मंडल में शामिल होंगे। इस समझौते से व्हाट्सऐप के संस्थापकों व कर्मचारियों को सीमित स्टाक यूनिट मिलेंगी।
काउम ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'आज हम फेसबुक के साथ भागीदारी की घोषणा कर रहे हैं जिससे हमें अपने मिशन को जारी रखने में मदद मिलेगी।'
व्हाट्सऐप का मैसेजिंग उत्पाद और फेसबुक का मैसेंजर ऐप अलग अलग एप्लीकेशन की तरह काम करते रहेंगे।  प्रति माह करीब 45 करोड़ लोग इसे सेवा का उपयोग करते हैं। इनमें से करीब 70 प्रतिशत नियमित रूप से व्हाट्सऐप का उपयोग करते हैं।