ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, हालत गंभीर



नवगछिया भागलपुर विक्रमशिला सेतु पथ पर जहानवी चौक के पास शनिवार को बारह बजे नवगछिया की ओर से आ रही WB23B 4455 नम्बर की एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से BR10S 2140 नम्बर की मोटर साइकिल पर सवार भागलपुर कोतवाली चौक निवासी राजीव चौधरी को ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप घायल हो गया है। 
इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण एवं परवता थाना अध्यक्ष सूदीन राम ने मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिये मायागंज भेज दिया। ट्रक का अगला चक्का मोटर साइकिल चालक राजीव के कमर पेट पैर पर चढ़ जाने से हालत बिगड़ गयी। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति रो विलख रहे थे। हमे कोई जान बचा दे। वही इस मौके पर परवता पुलिस ट्रक व मोटर साइकिल को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।