ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज से दो दिवसीय राष्ट्रीयकृत बैंकों की हड़ताल, एटीएम भी देंगे धोखा, ग्राहकों की बढ़ेगी परेशानी

आज से राष्ट्रीयकृत बैंकों की दो दिवसीय  हड़ताल शुरू हो गयी है। इस दौरान एटीएम भी ग्राहकों को धोखा देंगे। जिससे बैंक ग्राहकों की अच्छी ख़ासी परेशानी बढ़ जायेगी। वहीं प्राइवेट सेक्टर के बैंक से बैंक ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलने की संभावना रहेगी।
रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार और मंगलवार दो दिन की हड़ताल से लोगों को खासी परेशानी होने की संभावना है। जिन लोगों ने चेक क्लियरेंस के लिए शनिवार को लगाया होगा उनका बुद्धवार को ही क्लियर हो पाएगा। साथ ही लोगों को ड्राफ्ट व ट्रांजेक्शन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
नवगछिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार के अनुसार वेज रिवीजन संबंधित मुद्दों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) द्वारा दो दिन की हड़ताल हो रही है। यह हड़ताल 10 और 11 फरवरी को रहेगी। इस दौरान एटीएम में भी राशि नहीं डाला जा सकेगा। जिसमें जो राशि है उसकी समाप्ति के बाद वह भी राशि देने में असमर्थ हो जायेगा। 
इस परिस्थिति में निजी क्षेत्र के बैंक से ऐसे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिल सकती है। जिनके खाते इन बैंकों में हैं । या फिर इन बैंक के एटीएम से राशि की निकासी भी संभव हो सकेगी। वह भी सीमित मात्रा में।