आज बॉक्स ऑफिस पर चार फिल्में रिलीज हो रही है. पहली है धर्मा प्रोडक्शन की हंसी तो फंसी, शेखर सुमन की हर्टलेस, बबलू हैप्पी है और या रब. परिणिती चोपड़ा और सिद्दार्थ मल्होत्रा की फिल्म हंसी तो फंसी आज सिनेमाहॉल में रिलीज हो रही है.
हंसी तो फंसी को बॉक्स ऑफिस पर क्या प्रतिक्रिया मिलेगी ये जानने के लिए परिणिती और सिद्दार्थ दोनों ही काफी उत्सुक हैं. विनिल मैथ्यू निर्देशित फिल्म हंसी तो फंसी के अन्य कलाकार हैं अदा शर्मा, शरत सक्सेना, मनोज जोशी. संगीत दिया है विशाल-शेखर ने व गीतकार हैं अमिताभ भट्टाचार्य.
बतौर निर्देशक शेखर सुमन की पहली फिल्म है हार्टलेस. इस फिल्म से एक अर्से बाद उनके बेटे अध्ययन सुमन फिर से बड़े पर्दे पर दिखेंगे. फिल्म एनस्थीसिया अवेयरनेस पर आधारित है. अध्ययन आदित्य सिंह की भूमिका में है. आदित्य के पास जिंदगी में सब कुछ है, लेकिन वह जीना नहीं चाहता, क्योंकि वह खुद को अपने पिता की मौत का कसूरवार मानता है. उसे दिल की बीमारी भी है. ऑपरेशन टेबल पर ऑपरेशन के दौरान उसके संग ऐसा कुछ होता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल कर रह जाती है. अध्ययन सुमन, अरियन अयाम, ओम पुरी, दीप्ति नवल, मदन जैन, शेखर सुमन ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म की कहानी भी शेखर सुमन की है.
आई एम कलाम और जलपरी जैसी बाल मन को टटोलती फिल्में देने वाले फिल्मकार नीला माधब पांडा निर्देशित बबलू हैप्पी है विशुद्ध कॉमेडी फिल्म है. उन्होंने बच्चों से ऊपर उठते हुए युवा मन में प्यार, करियर को लेकर चलने वाली शंका-आशंकाओं, द्वंद्व और महत्वाकांक्षाओं को पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है. फिल्म दिल्ली में सेट है. वहां के तीन युवाओं, उनकी दोस्ती और उस शहर के मिजाज को फिल्म में दर्शाया गया है. फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं साहिल आनंद, एरिका फर्नान्डीज, प्रीत कमल, सुमित सूरी, प्रवीण डबास, मीका सिंह ने.
बॉक्स ऑफिस पर आज दस्तक देने वाली चौथी फिल्म निर्देशक हसनैन हैदराबादवाला की या रब है. यह फिल्म दो विचारधाराओं की टकराहट दिखाएगी. इस फिल्म में विक्रम सिंह और एजाज खान जैसे युवा सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म के विवादस्पद डायलॉग्स और सीन्स को लेकर जमायत-ए-उलेमा-महाराष्ट्र ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर इसे रिलीज होने से रोकने की अपील की थी. अदालत ने विवादस्पद डायलॉग्स और सीन्स के बिना इसे रिलीज करने की अनुमति दे दी थी.