ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आज : मौसम के कारण इंटर के छात्रों की होगी दोहरी परीक्षा


आज से शुरू हो रही बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा से पहले छात्र और छात्राओं को एक और परीक्षा से गुजरना होगा। वह है प्रकृति की परीक्षा। जिसके लिए प्रकृति ने कल शुक्रवार से ही मौसम को बिगाड़ कर बारिस शुरू कर दी है। इसी बारिस के बीच नवगछिया में 1660 परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष तक पहुंचना होगा।
यह आलग बात है कि परीक्षा के दौरान बारिस होगी या नहीं। परीक्षा कक्ष में बैठने के लिये जहां मोबाइल पर प्रतिबंध है। वहीं इस बार परीक्षा देने के लिए जाते समय प्रवेश पत्र और कलम के साथ साथ छाता भी ले जाना इनकी मजबूरी होगी। पता नहीं परीक्षा देने जाते समय या आते समय कब और कहाँ वर्षा रानी  घेर ले।