नवगछिया के हरनाथचक स्थित आवासीय आइडियल विद्या मंदिर नामक विद्यालय के चौदहवें वार्षिकोत्सव के मौके पर स्थानीय विधायक सह विधानसभा के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने २ जनवरी को विद्यालय में बालिका छात्रावास का उदघाटन किया।
इस मौके पर विधायक ने बताया कि हमारी बिहार सरकार भी शिक्षा पर ख़ास ध्यान दे रही है। शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिसे कोई चाह कर भी चुरा नहीं सकता, छीन नहीं सकता। अच्छी शिक्षा से ही बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होते हैं। इस विद्यालय में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छा संस्कार मिलता है।
इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक वीपी मंडल, अधिवक्ता नन्द लाल यादव, शिक्षाविद मनमोहन जी, उमेश जी, सुनील निराला , मुन्ना जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता पत्रकार संजीव चौरसिया ने की। जिसका संचालन अधिवक्ता जय प्रकाश पासवान ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने किया।