नवगछिया के बहुचर्चित प्रीतम हत्याकांड मामले में पंद्रह महिना तीन दिन का जेल काटकर नवगछिया के नवादा का निवासी छट्ठू साहनी 11 दिसम्बर 2013 की रात साढ़े दस बजे अपने घर लौटा । जहां उसकी पत्नी आशा देवी अपने पति से और छह बच्चे अपने प्यारे पिता से पन्द्रह माह बाद एक साथ मिले। इस खुशी के मौके पर जिनकी आंसुओं की धारा रोके नहीं रुक रही थी। यह वही क्षण था जब छट्ठू ने लंबे समय बाद अपने जिगर के टुकड़े लव कुमार, कल्पना कुमारी, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, सोल्जर कुमार और निकिता कुमारी के साथ खाना खाया।
बताते चलें कि यह स्थिति इस रात सिर्फ छट्ठू साहनी के ही घर में नहीं बल्कि कुल आठ लोगों के घर में थी। ये सभी प्रीतम हत्याकांड से आरोप मुक्त होने के बाद खगड़िया जेल से रिहा होकर नवगछिया अपने अपने घर को पहुंचे थे। जिन्हें रेल पुलिस द्वारा इस रहस्यमय हत्याकांड में आरोपित किया गया था। लेकिन कोर्ट में पुलिस कोई भी मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत ही नहीं कर सकी। जिसकी वजह से कोर्ट ने सभी को इस हत्या कांड से आरोप मुक्त कर दिया।