दीपावली के मौके पर नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के सभी थाना अंतर्गत शनिवार की देर रात से ही सभी काली मंदिरों में मां काली की पूजा विधि विधान के साथ हुई। इसके साथ ही मंदिरों में मां काली की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है।
नवगछिया, रंगरा, गोपालपुर एवं बिहपुर पुलिस ने काली पूजा एवं दीपावली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। काली पूजा के साथ ही बैसी स्थित महा श्मशानी उग्र काली शक्ति पीठ, नवगछिया स्थित दक्षिणेश्वर माँ काली मंदिर, बिहपुर प्रखंड के ऐतिहासिक मां वाम काली मंदिर, भवानीपुर काली स्थान, झंडापुर बिचली काली स्थान, कुंवर टोला काली स्थान एवं औलियाबाद काली स्थान के समीप मेला भी रात से ही पूरे परवान पर है।
इधर शनिवार की रात सिद्ध व शक्ति पीठ के नाम से विख्यात बिहपुर के मां वाम काली मंदिर में मां की पूजा प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। यहां मां के भक्तों ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर पाढ़ा की बलि दिया। मिली जानकारी के अनुसार दिए गए पाढ़ा की संख्या लगभग 300 से अधिक है। वही पूजा महासमिति के गौतम कुमार शर्मा, महंत नवल किशोर दास, जटाधारी मंडल, सोमनाथ झा, नन्दलाल मंडल, प्रदीप सिंह, घनश्याम झा, किशोर यादव, पूण्रेन्दु वर्मा, अजीत दास, अब्जेन्दु वर्मा, व रंजीत सिन्हा आदि ने बताया कि मां वाम काली की प्रतिमा का विसर्जन परम्परानुसार रविवार की दोपहर स्थानीय थाना घाट सरोवर में होगा। मां वाम काली मंदिर एवं मेले की भीड़ पर निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए है।
नवगछिया स्थित बम काली मंदिर एवं दक्षिणेश्वर माँ काली मंदिर में भी शनिवार की रात प्रतिमा स्थापना के साथ पूजा प्रारम्भ हुई। रविवार की सुबह महा आरती हुई। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम तक प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा। वहीं नवगछिया आदर्श थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एबी सहाय ने बताया कि इस थाना क्षेत्र में कुल छह जगहों पर माँ काली की पूजा हो रही है। जिनमें से पुरानी एनएसी रोड स्थिर बम काली, चूड़ी पट्टी के समीप दक्षिणेश्वर काली, रुंगटा सत्संग भवन रोड में, स्टेशन रोड स्थित रेलवे परिसर में, एनएच स्थित पकरा मोड पर तथा तेतरी गाँव में। सभी जगहों का जायजा ले लिया गया है।