ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पाकुड़ के समीप चार पहाड़िया नाबालिग बच्चियों से हुआ सामूहिक बलात्कार, दो की हालत गंभीर

झारखंड में पाकुड़ के समीप चार पहाड़िया नाबालिग बच्चियों के साथ लगभग पच्चीस लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया | जिसमें से पुलिस को एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में
सफलता हाथ लगी है | जिससे अन्य लोगों के बारे में पूछताछ जारी है |
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय प्रशासन को 48 घंटे के भीतर दोषियों को चिह्न्ति कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने डीसी से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है. कहा है कि इस मामले में कोताही बरतनेवाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. वहीं वाइएस रमेश, एसपी, पाकुड.द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

पाकुड. जिले के लिट्टीपाडा थाना क्षेत्र स्थित लबदा गांव में चार पहाड़िया नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. चारों इसीआइ मिशन स्कूल के हॉस्टल में रहती थी. इन बच्चियों की उम्र करीब 12, 15, 14 व 16 वर्ष है. बताया जाता है कि करीब 20 से 25 की संख्या में अपराधी हॉस्टल पहुंचे और हथियार के बल पर चारों को उठ कर जंगल में ले गये. वहां चारों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पीड.ित छात्राओं के बयान पर लिट्टीपाडा थाने में मामला (कांड संख्या 64/13 धारा 376 जी) दर्ज किया गया है. पुलिस ने 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
मिशन स्कूल की प्राचार्य इबी मालतो के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे 20 से 25 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. सभी तलवार, चाकू व भाला से लैस थे. अपराधियों ने सबसे पहले शिक्षकों को जगाया. कमरे से शिक्षकों को निकला और उनके मोबाइल छीन लिये. इसके बाद सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. सभी अपराधी फिर बालिका छात्रावास पहुंचे. छात्रावास से चार पहाड़िया बच्चियों को उठ कर जंगल ले गये. वहां सभी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.