ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

होटल व्यवसायी पुत्र की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने कराया पोस्ट मार्टम

नवगछिया बाजार के मेन रोड स्थित जगदम्बा होटल के मालिक कैलाश साह के पुत्र प्रिंस कुमार की सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई । जो अपने ही घर में सोमवार की सुबह
पंखे से झूलता हुआ पाया गया था | पुलिस ने शव को जबरन कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है।
इस संबंध में आदर्श थाना नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एबीसहाय ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक की फांसी लगाने से मौत हो गई है। परिजन शव का अंतिम संस्कार करना चाहते है। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्ट मार्टम भी कराया । मृतक के गले में रस्सी का निशान मिला है। जीभ बाहर निकला हुआ था । साथ ही सीने में भी जख्म का निशान बताया गया है | नवगछिया पुलिस ने मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है |
वहीं घटना की खबर मिलते ही मृतक प्रिंस कुमार के ससुर नाथनगर निवासी भोला साह भी नवगछिया पहुँच चुके हैं | मृतक की 18 मई 2012 को ही शादी हुई थी | जिसकी पत्नी भी गर्भवती है | ससुर ने भी अपने दामाद की इस तरह की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की है |