ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सरसों तेल में मिलावट : धोनी, सचिन और सुब्रत रॉय समेत 14 पर केस

हरिद्वार : `आओ करें मिलावट से जंग` के विज्ञापन से कमाई करने वाले टीम इंडिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों और सहारा समूह के मालिक सुब्रत रॉय समेत 14 लोगों के खिलाफ हरिद्वार की एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज
कराया गया है। इनपर आरोप है कि क्यू शॉप के विज्ञापन से इतर इसके उत्पाद सरसों तेल में मिलावट पाया गया है। रूद्रपुर की स्टेट लैब और सेंट्रल पुणे लैब से मिलावट की पुष्टि होने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है।
सहारा क्यू शॉप के सरसों तेल में मिलावट की पुष्टि होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा, टीम इंडिया के आठ क्रिकेटर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, सुरेश रैना और जहीर खान और दो फिल्मी सितारों प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन समेत 14 लोगों के खिलाफ एडीएम हरिद्वार की कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है।
विभाग ने सरसों के तेल में मिलावट मामले में उत्पाद के प्रचार करने वालों के अलावा निर्माता, वितरक व डिपो संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है। विभाग की ओर से बताया कि सहारा क्यू शॉप के अधिकृत वेबसाइट पर चेयरमैन के संदेश में प्रोडक्ट को सौ फीसदी शुद्ध और उत्तम गुणवत्ता दावा किया गया है। इसलिए विभाग ने सहारा क्यू शॉप के मैनेजिंग वर्कर और चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा को भी सरसों तेल में मिलावट की पुष्टि पर पार्टी बनाया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी (रुड़की) दिलीप जैन ने बताया कि 26 दिसंबर 2012 को बहादराबाद स्थित सहारा क्यू शॉप के डिपो से सरसों तेल, जैम और बेसन के सैंपल लिए गए थे, जिसे जांच के लिए रूद्रपुर स्टेट लैब भेजा गया था। स्टेट लैब में उत्पादों में मिस लीडिंग (मिथ्या प्रचार) की पुष्टि हुई।
इसपर विभाग ने सहारा क्यू शॉप को नोटिस भेजा। सहारा क्यू शॉप ने स्टेट लैब की रिपोर्ट को चुनौती दी। इसके बाद विभाग ने उत्पादों को जांच के लिए सेंट्रल लैब पुणे भेजा। 25 मार्च 2013 तक विभाग को पुणे लैब से खाद्य पदार्थो में मिलावट की पुष्टि के सभी रिपोर्ट मिल गई। विभाग ने सहारा क्यू शॉप के बहादराबाद स्थित डिपो संचालक राजेश कुमार पुत्र रघुनाथ चंद निवासी गोविंदपुर हरिद्वार, निर्माता आरएनजे ऑयल एंड फैट प्रा. लि. जयपुर राजस्थान व वितरक सहारा क्यू शॉप यूनिक कानपुर को भी पार्टी बनाया है।