ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

PM की रेस में फिर लौटे आडवाणी!

सन 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के पीएम पद की रेस में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की वापसी होती दिख रही है.

अब तक तो बीजेपी में केवल नरेंद्र मोदी की ही चर्चा थी लेकिन शनिवार को पार्टी के स्‍थापना दिवस के मौके पर दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष विजय गोयल ने आडवाणी का नाम लेकर इस चर्चा को एक बार फिर हवा दे दी कि आडवाणी के रहते बीजेपी में पीएम पद का उम्‍मीदवार कोई और नहीं हो सकता.
दिल्‍ली पार्टी मुख्‍यालय में स्‍थापना दिवस समारोह के दौरान विजय गोयल ने कहा कि हमें अटल जी की कमी महसूस होती है. लेकिन हम आडवाणी जी के नेतृत्‍व में 2014 का चुनाव जरूर जीतेंगे.
जिस समय गोयल ने ये बातें कही उस वक्‍त खुद आडवाणी और पार्टी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह मंच पर मौजूद थे. लेकिन इन दोनों नेताओं ने गोयल की बातों को ज्‍यादा तरजीह नहीं दी. हालांकि जब संवाददाताओं ने विजय गोयल से इस बाबत सवाल पूछा तो वह अपने बयान से पलट गए.
बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के स्‍थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधा. राजनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह कौन सी सुधारों को लागू करना चाहते हैं? ऐसे कैसे सुधार हैं जिसके कारण महंगाई, भ्रष्‍टाचार, बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.