ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अधिवक्ता के निधन के कारण नहीं लग सका जिला जज का कैंप कोर्ट

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सह नोटरी पब्लिक अशोक कुमार झा के असामयिक निधन के कारण  शनिवार को पूर्व निर्धारित जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कैंप कोर्ट नवगछिया में नहीं लग सका | इसके साथ ही नवगछिया के किसी भी न्यायालय में अधिवक्ताओं ने आज कोई कार्य नहीं किया |
हलांकि भागलपुर के जिला जज सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा अपने निर्धारित समय के अनुसार शनिवार को नवगछिया कोर्ट पहुँच चुके थे |


जिला जज के नवगछिया पहुँचने पर अधिवक्ता संघ द्वारा जानकारी दी गयी कि नवगछिया स्थित संघ के महत्वपूर्ण सदस्य सह नोटरी अशोक कुमार झा का 5 अप्रैल को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है | इसलिए सभी अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य करने व कराने में असमर्थ हैं |
वहीं नवगछिया पहुंचे जिला जज ने मौके पर मोनेटरी सेल की बैठक भी की | जिसमें नवगछिया के एसपी शेखर कुमार के अलावा एसडीओ पीडबल्यूडी, एसडीओ पीएचईडी, एसडीओ दूर संचार, बिजली एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे | जिसमें निर्माणाधीन नए न्यायालय भवन का जल्द से जल्द निर्माण पूरा कराने के साथ साथ कई निर्देश भी दिया गया |
इसके बाद यहा भिजिलेंस कमिटी की भी बैठक आयोजित की गयी | जिसमें किसी कारणवश शिकायत पेटी का ताला तोड़ कर कार्रवाई आगे बढ़ाई गयी | बाद में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ भी जिला जज ने एक बैठक कर विशेष निर्देश दिया |