ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बीडीओ ने किया पल्स पोलियो कार्यक्रम का उदघाटन

नवगछिया में वीणा कुमारी चौधरी बीडीओ नवगछिया ने पल्स पोलियो कार्यक्रम का उदघाटन किया | इस मौके पर उन्होने रविवार की सुबह को दो नवजात बच्चों को पोलियो ड्रोप्स पिलाया |
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया में आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष चिकित्सक डा0 वीरेंद्र कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डा0 अरुण कुमार राय, यूनिसेफ के प्रखण्ड समन्वयक उमा शंकर झा, स्वास्थ्य प्रबन्धक नवगछिया जावेद मंजूर करीमी, सुनील कुमार के अलावा अन्य कई स्वाथ्यकर्मी भी मौजूद थे |
मौके पर यूनिसेफ के प्रखण्ड समन्वयक उमा शंकर झा ने बताया कि इस अभियान के तहत नवगछिया प्रखण्ड में लगभग 40 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है | जिसकी सफलता के लिए 69 घर घर जाने वाली टीम, 30 ट्रांज़िट टीम, 7 मोबाइल टीम, 36 पर्यवेक्षक सहित 222 टीकाकर्मी लगाए गए हैं | साथ ही पूरे प्रखण्ड में पोलियो दवा की उपलब्धता बनाए रखने के लिए तेतरी, साहू परवत्ता, मक्खातकिया, ढोलबज्जा, कदवा सहित कुल सात जगहों पर डिपो बनाया गया है |
वहीं स्वास्थ्य प्रबन्धक जावेद मंजूर करीमी ने बताया कि कम मजदूरी मिलने के कारण टीकाकर्मी अब काम नहीं करना चाह रहे हैं | इस बार भी काफी समझाने पर किसी तरह से इन्हें काम पर लगाया गया है |