ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वर्ड फ्लू प्रभावित चीनी शहर में गौरैयों के मरने से भय का माहौल

चीन के वर्ड फ्लू प्रभावित नानजिंग शहर में गौरैयों के मरने से डर का माहौल है. हालांकि जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है कि ये एच7एन9 वायरस से संक्रमित नहीं थीं.

ये मृत गौरैयां जियाजये जिले से बरामद की गईं. स्थानीय पशु स्वास्थ जांच केंद्र ने बताया कि इनकी एच7एन9 की जांच नकारात्मक रही है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार गौरैयों की मौत की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
बीते शुक्रवार की शाम नानजिंग के एक व्यक्ति ने मृत गौरैयों की तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट कर दी. इसके बाद र्बड फ्लू को लेकर यहां अफवाह फैल गई.