ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उदा किशुनगंज से अपहृत व्यवसायी नवगछिया के कदवा से बरामद

मधेपुरा जिला के उदा किशुनगंज से मंगलवार को अपहृत व्यवसायी मिथिलेश कुमार (25) की बरामदगी बुधवार को नवगछिया पुलिस जिला के कदवा सहायक थाना क्षेत्र से हुई | जो अपराधियों के चंगुल से भागने में सफल रहा था |
वह मंगलवार की देर रात उस समय भागने में सफल रहा जब सभी अपराधी नशे की हालत में गहरी नींद से सो रहे थे | मौके का फायदा ले अपहृत भागकर समीप के एक घर में जा छिपा | सुबह होने पर पता चला कि यह इलाका बगड़ी टोला कदवा का है | जो नवगछिया पुलिस जिला का क्षेत्र है | जब ग्रामीणों को सारी जानकारी हुई तो मामला नवगछिया के एसडीपीओ रमाशंकर राय के पास आया | जिन्होने उदा किशुनगंज के पुलिस अधिकारी से बात कर जानकारी दी | जहा से पुलिस आकार अपहर्ताओं के चंगुल से भागे अपहृत व्यवसायी मिथिलेश कुमार को बरामद कर ले गयी |