
वह मंगलवार की देर रात उस समय भागने में सफल रहा जब सभी अपराधी नशे की हालत में गहरी नींद से सो रहे थे | मौके का फायदा ले अपहृत भागकर समीप के एक घर में जा छिपा | सुबह होने पर पता चला कि यह इलाका बगड़ी टोला कदवा का है | जो नवगछिया पुलिस जिला का क्षेत्र है | जब ग्रामीणों को सारी जानकारी हुई तो मामला नवगछिया के एसडीपीओ रमाशंकर राय के पास आया | जिन्होने उदा किशुनगंज के पुलिस अधिकारी से बात कर जानकारी दी | जहा से पुलिस आकार अपहर्ताओं के चंगुल से भागे अपहृत व्यवसायी मिथिलेश कुमार को बरामद कर ले गयी |