ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में नौका दुर्घटना, सभी लोग बाल बाल बचे

नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनामा घाट और मिल्की घाट के बीच कोसी नदी में रविवार की शाम एक नौका दुर्घटनाग्रस्त हो गयी | जिसमें सवार दो दर्जन से अधिक लोग तैर कर बच पाये | किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने की बात बतायी गयी है | बचने वालों में लगभग एक दर्जन महिलाएं भी शामिल हैं |
भाजपा के नवगछिया प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक जयसवाल एवं अन्य प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रविवार की  शाम एक छोटी नौका जो उस पार के दियारा से इस पार आ रही थी | जिस पर लगभग एक दर्जन लोग सवार थे | साथ ही इस नौका पर खर के बंडल भी काफी संख्या मे लादे हुये थे | इसी दौरान जब नौका पुनामा और मिल्की घाट के बीच पहुँच ही रही थी कि क्षमता से अधिक भार होने के कारण नौका पलट गयी | नौका के पलटते ही नौका पर लदे खर के बंडल नदी में बहने लगे |  उस पर सवार महिलायें और अन्य सभी लोग तैर कर बच पाये | इसके बाद डूबी हुई नौका को भी निकाला गया |
वहीं घटना की पुष्टि करते हुये नवगछिया के थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार एवं पुनामा प्रतापनगर पंचायत के मुखिया प्रलय कुमार विद्रोही ने बताया कि नौका दुर्घटना तो हुयी है | परंतु इस दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है | उनके अनुसार एक छोटी नौका पर खर के कुछ बंडल इस पार लाये जा रहे थे | पुनामा और मिल्की घाट के बीच यह नौका पलट गयी जो मुकेश पासवान की थी | 
बताते चलें कि पुनामा और मिल्की दोनों घाटों पर से दिन भर में दर्जनों नौकाओं का परिचालन होता है | जिसमें अधिकांश नौकाओं पर क्षमता से अधिक भार लिया जाता है | जिसे देखने वाला कोई नहीं है | जहां शायद ही किसी नौका का पंजीकरण हुआ होगा | इसके बावजूद यहाँ नौकाओं का परिचालन बदस्तूर जारी है | जबकि यहाँ पीपा पुल की सुविधा को बाधित कर रखा गया है | जिसे कब का चालू किया जा सकता था | लेकिन इसे अब तक चालू नहीं किया जा सका है | जहां आए दिन नौका दुर्घटना का खतरा बना रहता है |