ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भाजपा विधायक पर जानलेवा हमले की सर्वत्र हो रही है निंदा

भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र पर 11 दिसंबर को हुए जानलेवा हमले की भाजपा, कांग्रेस, जदयु और राजद सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के अलावा सर्वत्र निंदा हो रही है | कई लोगों ने तो इस घटना पर आश्चर्य भी व्यक्त किया है कि जब नवगछिया अलग पुलिस जिला है, वहाँ अलग से पुलिस अधीक्षक तैनात हैं | तब अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ जाना कि वो एक विधायक पर हमला कर दे | वो भी संयुक्त सत्ता पक्ष के विधायक पर | कई लोगों ने इस घटना के पीछे
किसी पुलिस पदाधिकारी के सहयोग की संभावना भी जताई है |

कांग्रेस कमिटी ने की निंदा
भागलपुर से आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा और प्रदेश प्रतिनिधि प्रोफेसर डॉ सािदानंद चौधरी ने बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार पर जानलेवा हमले पर बयान जारी कर कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है | विधायक पर हमला जब हो जाता है तो आम लोगों के जान की गांरटी कौन ले सकता है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि सच्चाई क्या है. मांग करनेवालों में राम विनोद सिंह, विपिन बिहारी यादव, सफीरुल आलम, हाजी मोनाजिर, सियाराम दास, अभिषेक कुमार पिंटू, अमित आंनद आदि शामिल हैं.
राजद ने भी की निंदा
भागलपुर राजद जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर हुए जानलेवा हमला की निंदा की है. उन्होंने इस घटना के जांच की मांग की है. निंदा करने वालों में डॉ कपिलदेव मंडल, विजय पासवान, दीपक सिंह सहित अन्य शामिल हैं.
जदयु ने भी की निंदा 
भागलपुर जिला जदयु महासचिव श्रीकांत कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक कर जदयु सदस्यों ने भाजपा विधायक पर हुए हमले की निंदा की | जहां शैलिन्द्रा सिंह, राकेश कुमार, मुनि लाल साह, चन्दन, राजेश, अजय, सुनील, प्रकाश इत्यादि ने कुख्यात अपराधी धुरवा के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है |