ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सामूहिक बलात्कार पीड़िता का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया

नृशंस सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय युवती का पार्थिव शरीर रविवार तड़के साढ़े तीन बजे एयर इंडिया के एक चार्टर्ड विमान से सिंगापुर से दिल्ली लाया गया. एयर इंडिया का विशेष विमान युवती के पार्थिव शरीर को लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे.
युवती ने 13 दिन के संघर्ष के बाद कल तड़के सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था जहां उसे पिछले दिनों इलाज के लिए ले जाया गया था. युवती के शव को एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस में पालम तकनीकी क्षेत्र के रास्ते हवाई अड्डे से बाहर लाया गया. फिजियोथरेपी की छात्रा का 16 दिसंबर की रात को नृशंस तरीके से दक्षिणी दिल्ली में एक चलती बस में कथित रूप से छह लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया था.
उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बेहतर इलाज के लिए उसे बाद में सिंगापुर ले जाया गया. सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के शव को लेकर एयर इंडिया के एआईसी 380 विमान ने स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात्रि दस बजे) उड़ान भरी थी. पीड़ित युवती ने शनिवार तड़के 4 बजकर 45 मिनट पर (भारतीय समयानुसार तड़के सवा 2 बजे) अंतिम सांस ली थी.
भारत सरकार द्वारा भेजे गए चार्टर्ड विमान में पीड़िता के परिवार के सदस्य साथ थे. ये सदस्य युवती को इलाज के लिए भर्ती कराए जाने के समय से ही उसके साथ थे. युवती को बेहद गंभीर हालत में सिंगापुर ले जाया गया था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित युवती के तीन आपरेशन किए गए थे. हमले के कारण उसके अंदरूनी अंगों में गंभीर चोटें आई थीं. उसे इलाज के दौरान दिल का दौरा भी पड़ा और उसके मस्तिष्क में भी चोट लगी हुई थी.
सिंगापुर में पीड़ित के दम तोड़ने के बाद पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप लगाए हैं, जिसमें दुर्लभ से दुर्लभतम मामलों में मौत की सजा का प्रावधान है. पुलिस 3 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल करेगी. जांचकर्ताओं का कहना है कि वे दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करेंगे.