ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर जिले में सोलर लाईट की होंगी जांच

भागलपुर जिले में अब तक जितनी सोलर लाईटें लगी हैं सभी की जांच होंगी। ऐसा पहली बार हुआ है जब जिला प्रशासन सोलर लाईटों में हुए घोटाले की जांच कराने जा रहा है। जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार ठाकुर के नेतृत्व में समिति का गठन किया है। इस समिति में प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ई. रामचंद्र सिंह को शामिल किया गया है। डीएम ने आदेश दिया है कि
समिति सभी प्रखंडों के अंतर्गत सोलर लाईटों से संबंधित घोटाले की जांच कर अपना प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त गजानन मिश्र को सौंपेंगी।
डीएम के निर्देश पर गठित समिति के प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से सोलर लाईटों से संबंधित प्रतिवेदन 20 नवंबर तक देने का निर्देश दिया है। डीपीआरओ ने कहा है कि प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद योजनाओं का भौतिक व वित्तीय निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बीडीओ को सोलर लाईटों से संबंधित सभी अभिलेख व रोकड़ बही को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है।
मालूम हो कि राज्य सूचना आयोग ने अनिमेश कुमार बनाम लोक सूचना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर के संबंध में आदेश दिया है कि सभी प्रखंडों में लगाए गए सोलर लाईटों से संबंधित घोटाले की जांच समिति का गठन कर किया जाए। अब तक सोलर लाईटों में हुई गड़बड़ी की जांच सामान्य तरीके से कराई गई है। सुल्तानगंज प्रखंड में गत दिनों जांच रिपोर्ट के आधार पर चार मुखियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। बाद में गिरफ्तारियां भी हुईं। नवगछिया अनुमंडल में भी जांच हुई है। सोलर लाईटों की खरीद में ही अधिकांश घोटाले हुए हैं। हालांकि इस वर्ष उप विकास आयुक्त ने सोलर लाईटों की खरीद के लिए दर और एजेंसियों का निर्धारण किया है।
 इन योजनाओं से लगे हैं सोलर लाईट
1. बीआरजीएफ
2. द्वादश वित्त आयोग
3. त्रयोदश वित्त आयोग
4. चतुर्थ वित्त आयोग
क्या-क्या सूचना देंगे बीडीओ
1. पंचायत का नाम
2. प्रखंड का नाम
3. अनुमंडल का नाम
4. पंचायत सचिव व मुखिया का नाम जिनके समय में सोलर लाईट क्रय हुआ
5. किस वित्तीय वर्ष में हुआ क्रय-
6. किस योजना व कार्यालय से मिला आवंटन
7. स्थल का नाम, जहां सोलर लाईट लगाया गया
8. फर्म का नाम, जिसने की आपूर्ति
9. सोलर निर्माता का नाम
10. बैटरी क्षमता
11. जलने की क्षमता
12. गारंटी व वारंटी की अवधि
13. दर प्रति सोलर