ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीएसपी ने की ध्रुवा की गिरफ्तारी के लिए औचक छापेमारी

नवगछिया दियारा क्षेत्र के डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम शंकर राय ने सोमवार को कदवा और ढोलबज्जा दियारा क्षेत्रों में सघन छापेमारी की है. छापेमारी के क्रम में उनके साथ कदवा के थानाध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह और अन्य नवगछिया पुलिस के सशस्त्र जवानों की भागीदारी थी. 
मिली जानकारी के अनुसार
डी कंपनी का सरगना इन दिनों कदवा और ढ.ोलबज्जा दियारा में अपनी शरणस्थली बनाये हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ध्रुवा को पिछले दिनों कदवा और ढ.ोलबज्जा बाजार में चहलकदमी करते हुए देखा गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ध्रुवा यादव इन दिनों डी कंपनी के विस्तारीकरण में लगा हुआ है. क्षेत्र के कमजोर हो चूके अपराधियों को ध्रुवा एक बार फिर नयी जिम्मेदारी के साथ मैदान में उतार रहा है. पिछले दिनों कोसी दियारा क्षेत्र से सभी गिरोहों के अस्तित्व समाप्त हो जाने के कारण छुटभैये अपराधी ध्रुवा की सरपरस्ती को स्वीकार कर उसकी डी कंपनी में शामिल हो रहे हैं. ध्रुवा ऐसे लोगों को हथियारों से भी लेस कर रहा है. फिलहाल ध्रुवा की नजर कोसी क्षेत्र में ब.डे पैमाने पर हो रहे कलाई की तैयार फसल पर है. इस बार कलाई की मलाई मार डी कंपनी अर्थिक रुप से मजबूत होना चाह रही है.
फिलहाल ध्रुवा के गिरोह के पास अत्याधुनिक हथियारों की कमी है. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामा शंकर राय ने कहा कि ध्रुवा के आधा दर्जन साथियों को पुलिस जेल भेज चुकी है. जल्द ही अन्य अपराधियों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज देगी. ध्रुवा यादव भी ज्यादा दिनों तक बाहर नहीं रहेगा. इस पर काफी दबिश बनायी जा रही है. जल्द ही ध्रुवा अपनी कंपनी के साथ पुलिस के हत्थे चढे.गा.