ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गौरीपुर में हाइटेक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का उदघाटन

नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर में हाइटेक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र ने सोमवार को उदघाटन किया. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सदानंद चौधरी व संचालन प्रो धनंजय कुमार मिश्र ने किया.विधायक श्री शैलेन्द्र ने कहा कि
आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर जरूरी बन गया व बनता जा रहा है. वैसे आज छात्र - छात्राओं के लिए कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी बन गया है.
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो वरुण कुमार राय ने कहा कि इस सुविधा का लाभ अब उन ग्रामीण छात्र - छात्राओं को सीधे मिलेगा जो कंप्यूटर शिक्षा के लिए शहर नहीं जा पाते थे. हाइटेक कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर रणवीर सिंह ने कहा कि सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण छात्र - छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा देना है. यहां बेसिक फंडामेंटल के बाद एक वर्ष का बीसीए डिप्लोमा कोर्स कराया जायेगा. कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर में शुभम, संजीव, नादिया अनवर, अशोक कुमार, फरत एवं अमरेश कुमार प्रशिक्षण देंगे. मौके पर कॉलेज के सचिव समेत कॉलेज के प्रो व बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं मौजूद थी.