डीआइजी भागलपुर डॉ. अमित कुमार जैन की अध्यक्षता में सोमवार को प्रोन्नति बोर्ड की
बैठक हुई। बैठक में तीन सिविल जमादार को सूबेदार में प्रोन्नति दी गई।
बोर्ड में चार का प्रस्ताव आया था। लेकिन नवगछिया के मो. मोइनउद्यीन के
विरुद्ध विभागीय कार्रवाई लंबित रहने के कारण उन्हें प्रोन्नति नहीं मिल
सकी। बांका के आत्मा प्रसाद, भागलपुर से उमाकांत पांडेय, शमी अहमद के
प्रोन्नति को हरी झंडी मिली। बैठक में भागलपुर एसएसपी केएस अनुपम, नवगछिया
एसपी आनंद कुमार सिंह, बांका एसपी विकास वर्मन भी उपस्थित थे।