ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में सीआइएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना

सीआइएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने भागलपुर में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने की इच्छा जताई है। इसका कार्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करना है। एनटीपीसी जैसे प्रतिष्ठानों में सीआइएसएफ की ही सुरक्षा है।
सीआइएसएफ के पूर्वी खंड के आईजी आईपीएस अधिकारी केवी. सिंह देव ने जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा को
इस बाबत पत्र लिखकर 125 से 150 एकड़ जमीन तलाश करने का आग्रह किया है। इस अनुरोध पर डीएम ने जगदीशपुर व सबौर के अंचल अधिकारियों को जमीन की तलाश पूरी कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन इन्हीं दोनों प्रखंडों में जमीन देना चाहती है।
सीआइएसएफ बिहार सरकार के साथ पत्राचार के बाद इस बात पर सहमत हुई है कि क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए उपयुक्त स्थान भागलपुर जिला है। सीआइएसएफ ने उपयुक्त जमीन की पहचान और जरुरत को पूरा करने के लिए अपने एक अधिकारी सहायक आईजी वीपी भट्ट को इस कार्य के लिए नामित किया है। जमीन की खोज होने के बाद भट्ट यहां आएंगे और स्वीकृति की मुहर लगाएंगे। इसके बाद जमीन स्थानांतरित करने की कार्रवाई पूरी होगी।
पूर्वी क्षेत्र (इस्टर्न रीजन) में सीआइएसएफ का कोई क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र नहीं है। सो, इस्टर्न और नार्थ इस्टर्न रीजन की जरुरत को पूरा करने के लिए बिहार के भागलपुर में प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना है। इसके लिए निदेशालय ने अपना प्रस्ताव राज्य सरकार के पास रखा था, जिस पर विशेष सचिव, गृह विभाग ने अपनी सहमति दे दी है।
जगदीशपुर के अंचल अधिकारी नवीन भूषण ने कहा, उन्हें जमीन खोजने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। 125 से 150 एकड़ जमीन की खोज के लिए अंचल के कर्मियों को लगाया गया है। मंगलवार के बाद वे खुद भी इसमें लगेंगे।