ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हिमाचल में 69 फीसद मतदान

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शातिपूर्ण मतदान समाप्त हो गया। प्रदेशभर में 69 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान कुल्लू जिले में दर्ज किया गया जबकि मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले हमीरपुर सबसे कम मतदान हुआ।
प्रात जानकारी के अनुसार शाम मीन बजे तक शिमला जिले में 58.99, सोलन में 59.46, सिरमौर में
66.18, किन्नौर में 57.40, ऊना में 57.99, हमीरपुर में 54.64, बिलासपुर में 59.28, मंडी में 59.92, कुल्लू में 68.12, चंबा में 62.14, कागड़ा में 56.70 फीसद मतदान हुआ।
किन्नौर जिले के चगाव मतदान केंद्र में 11 बजे ईवीएम खराब हो गई जिससे मतदाताओं का परेशानी झेलनी पड़ी। एक बजे तक यहा पर ईवीएम की व्यवस्था नहीं हो पाई। मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के बैहना में एक घटा जबकि चंडी में कुछ देर के लिए ईवीएम खराब रही। कुल्लू व चंबा जिले में मतदान करने पहुंचे कई लोगों को वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण बैरंग लौटना पड़ा। प्रदेश के सबसे वृद्ध मतदाता श्याम सरन ने 11 बजकर 43 मिनट पर कल्पा मतदान केंद्र में वोट डाला। बिलासपुर में मरहाणा पंचायत के मलोट गाव की 95 वर्षीय हरदेई पत्‍‌नी स्व. सुंदर राम पैदल भ्योल कुठेड़ा मतदान केंद्र तक पहुंची व मत डाला।
पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने सवा 11 बजकर 15 मिनट पर रामपुर में वोट डाला। उनके साथ बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भी वोट डाला। इसके बाद वीरभद्र दिल्ली रवाना हो गए हैं।
मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के समीरपुर में 11.40 बजे वोट डाला जबकि वह हमीरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। धूमल ने वोट डालने के बाद दावा किया कि मतदाताओं का रुझान भाजपा की तरफ है व प्रदेश में भाजपा फिर सत्ता में आ रही है। धूमल के प्रतिद्वंद्वी नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर के हीरा नगर में वोट डाला। सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी उर्मिल ठाकुर व काग्रेस प्रत्याशी अनीता वर्मा ने हीरानगर स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। नादौन के विधायक एवं काग्रेस प्रत्याशी सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन के अमलैहड़, भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री ने पनसाई मतदान केंद्र में जबकि शिक्षा मंत्री एवं भोरंज से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर दास धीमान ने भोरंज मतदान केंद्र में वोट डाला।
उधर, मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने वोट डालने के बाद दावा किया कि मतदाताओं का रुझान भाजपा की तरफ है व प्रदेश में भाजपा फिर सत्ता में आ रही है।