ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मदन अहल्या कालेज लगातार पाचवी बार बनी महिला कबड्डी चेम्पियन

तिलकामान्झी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को आयोजित अन्तर महाविद्यालय महिला क‌ड्डी टुर्नामेन्ट मे नवगछिया की मदन अहल्या महिला कालेज की टीम लगातार पाचवी बार चेम्पियन बनने मे सफल रही। इस दौरान भागलपुर की एसएम कालेज की टीम उपविजेता रही। जिसमे कुल सात कालेजो की टीमो ने भाग लिया । जिसका आयोजन नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के मैदान मे किया गया । इस टुर्नामेन्ट का उद्घाटन तिलकामान्झी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विमल कुमार ने किया। जहा मौके पर कुलानुशासक केएन यादव , क्रीडा परिषद के सचिव टीके घोष, सबौर कालेज के प्रधानाचार्य डा० जनार्दन शर्मा, प्रो विरेंद्र कुमार झा, युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव, प्रबुद्ध नागरिक विनोद यादव, कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानदेव, सद्दाम, खालिद, मासूम, लक्की, मोसिम, राशिद के अलावा सभी प्रतिभागी टीमो के मैनेजर व कोच भी मौजूद थे। वहा मदन अहल्या कालेज की प्रधानाचार्या डा० अर्च‌ना साह ने स‌भी आगन्तुक अतिथियो का स्वागत एवम सम्मान किया। रविवार होने के बावजुद भी मदन अहल्या कालेज के सभी कर्मी एव‌म छात्राये भी मौजुद देखी ग‌यी।


इस टुर्नामेन्ट का पहला मैच आरएस कालेज तारापुर तथा महिला कालेज खगडिया के बीच खेला गया। जिसमे आरएस कालेज तारापुर के पाच अंक के मुकाबले मे महिला कालेज खगडिया ने चौवालीस अंक लाकर सेमिफाइनल मे जगह बना ली। दूसरे मैच मे मारवाडी कालेज भागलपुर को जहा चौबीस अंक मिले वही एसएम कालेज भागलपुर ने पैसठ अंक लाकर सेमिफाइनल मे जगह बना ली। तीसरे मैच मे सबौर कालेज के तीस अंक के मुकाबले जीबी कालेज ने छ्त्तीस अंक लाकर सेमिफाइनल मे जगह बना ली।
टुर्नामेन्ट के पहले सेमिफाइनल मे जीबी कालेज के पन्द्रह अंक के मुकाबले मदन अह‌ल्या कालेज ने बयालीस अंक लाकर फाइनल मे जगह बनायी । वही दुसरे सेमिफाइनल मे महिला कालेज खगडिया के तैन्तालीस अंक के मुकाबले एस‌एम कालेज ने चौस‌ठ अंक लाकर फाइनल मे जगह बनायी ।
टुर्नामेन्ट के फाइनल मैच मे मदन अहल्या महिला कालेज नवगछिया की टीम जहा सत्तर अंक लाकर फिर से विजेता घोषित हुई। वहा एसएम कालेज की टीम उनतीस अंक लाकर उपविजेता घोषित हुई। विजेता टीम की खिलाड़ी ज्योति कुमारी को बेस्ट रेडर और पराजित टीम की खिलाड़ी जयमंती कुमारी को बेस्ट कैचर का पुरस्कार दिया गया।

समापन समारोह में कुलपति विमल कुमार ने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज खेल को लोग सम्मान की नजरों से देखते हैं। उन्होंने महाविद्यालय टीम की जीत पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना साह को बधाई दी।