इस मौके पर जहां बहनों ने भाई की कलाई को सजाया । वहीँ भाइयों ने भी अपनी बहनों को उसके पसंद का तोहफा देकर खुश कर दिया। जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत पकरा गाँव निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र संतोष कुमार ने अपनी प्यारी बहना रजनी गंधा को इस मौके पर हीरो प्लीजर स्कूटी का उपहार दिया, तो धोनिया निवासी विभीषण कुमार ने अपनी प्यारी बहना पूजा को एक म्यूजिक वाला मोबाइल उपहार दिया । इस मौके पर सभी भाई बहनों में काफी ख़ुशी देखी गयी।