वर्षों बाद नवगछिया के क्लोथ मर्चेंट एसोसिएसन का चुनाव मारवाड़ी विवाह भवन में संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से दयाराम चौधरी को अध्यक्ष , आत्माराम चौधरी को उपाध्यक्ष, पवन कुमार चिरानिया को सचिव, कमालेशा अग्रवाल को उपसचिव, तथा अशोक कुमार गोपालका को कोषाध्यक्ष चुना गया।