ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मन्दिर की जमीन का मोटेशन, रद करने की अनुशंसा

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अंतर्गत तुलसीपुर जमुनिया पंचायत में भगवान कार्तिक के मन्दिर की तीन डिसमील जमीन का पर्चा खरीक अंचल के द्वारा जमुनिया निवासी मो. मुबारक को दे दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पंचायत सरपंच सुमन भारद्वाज के नेतृत्व में जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर पर्चा दिये गये जमीन का मोटेशन रद कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस आवेदन पर डीएम प्रेम सिंह मीणा ने जांच की जिम्मा अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार डीसीऐलआर संजय कुमार, अंचलाधिकारी उपेन्द्र रजक को सौपा। जान के लिए तीनों ही अधिगरी स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। जांच के बाद भूस्वामियों को दिया गया पर्चा वाली जमीन का मोटेशन रद करने की अनुशंसा की है।