भागलपुर जिले में तम्बाकू युक्त गुटखे की बिक्री और उत्पादन पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ सदर, नवगछिया व कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया है। निर्देश है कि किसी भी स्थिति में इसका व्यापार नहीं हो।
वहीँ भागलपुर के हर गली व नुक्कड़ पर गुटखे की बिक्री हो रही है। पान की दुकानों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। यहां तक कि श्रावणी मेला क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चे हाथ में गुटखे को लेकर अधिक कीमत पर बेच रहे हैं। पुलिस थानों व कार्यालय के सामने की दुकानों पर भी बेचा जा रहा है। अस्पताल परिसर, स्टेशन और मुख्य बाजार में दर्जनों दुकानें हैं जहां दुकान के बाहर गुटखे के उत्पाद को प्रदर्शित कर बेचा जा रहा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर टीम गठित कर छापेमारी करने की तैयारी हो रही है।