ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सत्यमेव जयते में इस बार

सत्यमेव जयते में इस बार आमिर खान घरेलू हिंसा के बारे में बात करेंगे, जो भारत में आम बात है। पति द्वारा पत्नी को पीटने, सताने के किस्से हम रोजाना अखबारों में पढ़ते रहते हैं। फिलहाल सत्यमेव जयते का एक प्रोमो दिखाया जा रहा है जिसमें आमिर सवाल पूछते हैं कि एक अच्छा पति कौन है? फिर चार विकल्प देते हैं- जो पत्नी से प्यार करता है, जो पत्नी से डरता है, जो बच्चों से प्यार करता है या जिससे पत्नी डरती है। उम्मीद है कि एक बार फिर आमिर अपने शो के जरिये इस समस्या को उठाकर इसके विभिन्न पहलुओं से दर्शकों को रूबरू करवाएंगे।