ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार-बंगाल की सीमा पर मानसून का दस्तक

बिहार-बंगाल की सीमा पर मानसून ने दस्तक दे दिया है। राज्य के किशनगंज एवं बंगाल के मिदनापुर के बीच मानसून पहुंच चुका है। हवा की गति थोड़ी धीमी होने के कारण आगमन की रफ्तार थोड़ी कम है। मौसम विभाग ने भी इस माह अच्छी वर्षा होने की उम्मीद जताई है।
शनिवार को दिनभर चली तेज पूरवा ने तापमान अधिक होने के बावजूद भी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत को जानकार लोगों ने कहा कि पूरवा हवा के साथ आसमान बादलों से अच्छादित होने लगा है जो मानसून के आगमन का शुभ संकेत है। उन्होंने ने कहा कि पानी के अभाव में इस बार दियारा में मकई की खेती प्रभावित हुई है। मृगशिरा नक्षत्र अब मात्र पांच दिन शेष रह गया है ।
प्रो० वीरेन्द्र कुमार, मौसम वैज्ञानिक, बीएयू, सबौर के अनुसार दो -तीन दिनों के अंदर वर्षा शुरू हो जाने की उम्मीद है। 23-24 को अच्छी वर्षा की संभावना जताई गई है।