नवगछिया में भी नगर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया नौ जून शनिवार को पूरी होने वाली है। इसी के साथ ही नवगछिया में भी बन जायेगी नयी नगर सरकार। जिसके लिए अंदरूनी जोड़ तोड़ की जी भर कोशिशें जारी हैं। इस समय नव निर्वाचित व् निर्विरोध पार्षदों का मन स्थिर नहीं है। इनमें फिलहाल खेमा बाजी चल रही है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980