ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कल बनेगी नवगछिया की नई नगर सरकार

नवगछिया में भी नगर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया नौ जून शनिवार को पूरी होने वाली है। इसी के साथ ही नवगछिया में भी बन जायेगी नयी नगर सरकार। जिसके लिए अंदरूनी जोड़ तोड़ की जी भर कोशिशें जारी हैं। इस समय नव निर्वाचित व् निर्विरोध पार्षदों का मन स्थिर नहीं है। इनमें फिलहाल खेमा बाजी चल रही है।