ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वाणिज्य कर सहायक आयुक्त की बैठक में आये काफी कम व्यापारी

नवगछिया शहर स्थित मारवाड़ी विवाह भवन में बुधवार को आयोजित वाणिज्य कर सहायक आयुक्त की एक आवश्यक बैठक में काफी कम व्यापारी की उपस्थिति देखी गयी। जहां व्यापारियों को बिहार के बाहर से माल मंगाने पर लगाने वाले रोड परमिट की जगह विशेष कोड के बारे में बताया गया। इस विशेष कोड को प्राप्त करने का तरीका, इस्तेमाल करने का तरीका, रद्द करने एवं पुनः नए कोड प्राप्त करने की जानकारी तथा इस कोड के वैद्यता की जानकारी दी गयी।
उपरोक्त सभी जानकारी खगडिया के सहायक वाणिज्य कर आयुक्त विभूति प्रसाद ने दी। जहां वाणिज्य परिषद् नवगछिया के सचिव पवन कुमार सराफ के अलावे अजय कुमार रुंगटा, शंकर लाल केडिया, बनवारी लाल पंसारी, शिव कुमार पंसारी, गौतम सराफ, रंजन केडिया, अनुराग कुमार, कैलाश अग्रवाल, राजेश कुमार, प्रमोद केडिया, सनोज कुमार सहित कई व्यवसायी की मौजूदगी देखी गयी।
मौके पर कैलाश अग्रवाल ने होजियरी गुड्स के बारे में दिक्कत की बात बतायी। जिसका समाधान मौजूद अधिकारी नहीं बता सके। वहीँ रवि कुमार सहित कई व्यवसायियों ने कहा कि हमें इस बैठक की कोई जानकारी नहीं दी गयी। विभाग को इसकी जानकारी पूर्व सूचित करके व्यापक पैमाने पर प्रायोगिक तरीके से देनी चाहिए।