ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रामदेव को अजित का भी समर्थन, शरद से करेंगे मुलाकात

काले धन के खिलाफ मुहिम चला रहे योग गुरु बाबा रामदेव को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री अजित सिंह का समर्थन मिल गया है।

अजित सिंह ने आज अपने सरकारी निवास पर बाबा रामदेव से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि अपने देश में ही बहुत अधिक मात्रा में काला धन पड़ा है और चुनावों में इसके इस्तेमाल पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि काला धन एक बहुत बड़ी समस्या है और उनका मानना है कि बाबा रामदेव इस मुद्दे के बारे में लोगों के बीच जागरूकता कायम कर रहे हैं। यह अच्छी बात है।

बाबा रामदेव ने अजित से मुलाकात के बाद कहा कि विदेशों में जमा भारत के काले धन को स्वदेश वापस लाने के मुद्दे पर आम राय बनाने के उद्देश्य से वह अपनी टीम के साथ राजनीतिक नेताओं से मिल रहे हैं। बाबा रामदेव आज ही जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव से भी मिलने वाले हैं।

बाबा रामदेव इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात कर चुके हैं और इन दोनों नेताओं ने काले धन के मुद्दे पर योग गुरु को समर्थन का आश्वासन दिया था। शरद पवार ने योग गुरु के सुझाव को व्यावहारिक बताया था जबकि गडकरी ने बाबा रामदेव के अभियान को समर्थन देते हुए कहा था कि काले धन को वापस लाने के लिए अभियान चलाना देशहित में है।

बाबा रामदेव ने कहा है कि वह राजनीतिक समर्थन लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता प्रकाश करात से लेकर अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की अध्यक्ष जयललिता और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव समेत सभी दलों के प्रमुखों से मिलेंगे।