ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बेटी बचाओ के नारे के साथ निकलेगी जागरुकता रैली

भ्रूण-हत्या व लिंग परीक्षण के खिलाफ आगामी दस जून को भागलपुर में जागरुकता रैली निकाली जाएगी। यह रैली दस जून को स्टेशन चौक, खलीफाबाग, कचहरी चौक होते हुए तिलकामांझी तक लोगों को बेटी बचाओ-सुख समृद्धि लाओ का संदेश पहुंचाएगी। यह जानकारी फतेह हेल्प सोसायटी की सचिव शबाना दाउद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस्टर्न बिहार चैबर ऑफ कामर्स के रामगोपाल पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित वार्ता को संबोधित करते हुए दाउद ने बताया कि इस रैली में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे भी शिरकत करेंगे। साथ ही बांका, मुंगेर, कटिहार और किशनगंज से भी महिलाओं की पूरी टीम रैली में शामिल होगी। रामगोपाल पोद्दार ने रैली में ज्यादा से ज्यादा शहर के लोगों को शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम में पंतजलि चिकित्सालय के पवन शर्मा भी मौजूद थे।