मंगलवार को इस्माईलपुर में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों को तत्काल राहत प्रदान करने का आदेश अंचल अधिकारी को दे दिया गया है। जहां अग्नि पीड़ितों के लिए रात के भोजन में खिचडी बनवाई जा रही है। जिनकी सुरक्षा में रात भर पुलिस और चौकीदार के अलावा कई अधिकारी भी कैम्प करेंगे। नवगछिया समाचार को यह जानकारी नवगछिया के भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार ने अग्निकांड स्थल से दी। उन्होंने यह भी बताया की रात भर रोशनी की व्यवस्था के लिए जेनरेटर की व्यवस्था कर दी गयी है। चुडा और गुड लाया जा रहा है। जिसका वितरण तत्काल करा दिया जाएगा।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980