सभी बूथों पर पांच चक्र की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसलिए किसी भी मतदान पदाधिकारी व कर्मचारी को डरने की जरूरत नहीं है और बुलंद होकर चुनाव करायें. यह बात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नर्मदेश्वर लाल ने कही।
श्री लाल ने कहा कि मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका भी खास ख्याल रखा जाना चाहिए। बूथों पर गड़बड़ी व अशांति फैलानेवालों से उन्होंने सख्ती से निबटने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों को मतदान के दौरान बूथों पर जाने से न रोकें। केवल इस बात का ध्यान रखा जाये कि कोई भी फोटोग्राफर मतदान इवीएम का बटन दबाते मतदाता की तसवीर न ले। इससे पहले प्रेक्षक राजेंद्र राम ने चुनाव के दौरान पारदर्शिता बनाये रखने की भी अपील की।
-तत्काल करें कार्रवाई
उन्होंने कहा यदि कहीं भी कमजोर वर्ग के मतदाता को रोकने की कोशिश की जा रही तो तुरंत कार्रवाई करें। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि बूथों के अंदर मतदाता के अलावा केवल अनुमति पत्र वालों को ही प्रवेश करने दिया जाये। इस दौरान विभिन्न कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी भी मौजूद थे।
-स्वास्थ्य का रखें ख्याल
डीएम ने मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों को भीषण गरमी से बचने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी व पदाधिकारी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। किसी भी बूथ पर पानी की दिक्कत हो तो तुरंत सूचित करें।