नगर निकाय चुनाव में सभी बूथों पर रहेंगे सुरक्षा बल : डीएम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) नर्मदेश्वर लाल ने नगर निकाय चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है। चार नगर निकाय क्षेत्रों में 360 मतदान केंद्रों पर 17 मई को वोट डाले जाएंगे। चुनाव में सभी बूथों पर पांच स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को भागलपुर डीएम व नवगछिया के एसपी जयंतकांत संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
डीएम ने कहा कि भागलपुर जिले में 1183 और नवगछिया पुलिस जिला में 172 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। भागलपुर में 13 अवैध आग्नेयास्त्र, 32 कारतूस व दो बम बरामद किए गए हैं। जिले में अवैध शराब जब्ती व बिक्री पर कार्रवाई हुई है। नगर निगम क्षेत्र में 50 वार्डों में मतदान होगा।
भेद्य क्षेत्र वाले 27 वार्ड और 48 मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है। सुल्तानगंज में क्रमश: 4 व 8 तथा कहलगांव में क्रमश : तीन और पांच मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है। नवगछिया में छह वार्ड और 12 मतदान केंद्रों को भेद्य क्षेत्र के रुप में चिह्नित किया गया है।
-------------
खास बातें :-
-नगर निगम में अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथ क्रमश: 80 व 57
-नगर परिषद सुल्तानगंज में अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथ क्रमश: 11 व 30
-नगर पंचायत, कहलगांव में अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथ क्रमश: 17 व 8
-नगर पंचायत, नवगछिया में अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथ क्रमश: 21 व 7
-नगर निगम के 50 वार्डों में 266 मतदान केंद्रों में मतदान होगा
-नगर परिषद सुल्तानगंज में 25 वार्डों में 41 मतदान केंद्रों में मतदान होगा
-नगर पंचायत, कहलगांव में 17 वार्डों में 25 मतदान केंद्रों में मतदान होगा
-नगर पंचायत, नवगछिया में 28 मतदान केंद्रों में मतदान होगा