ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बधाई संदेशों पर है महंगाई डायन की नजर

राजेश कानोडिया, नवगछिया
नववर्ष के आगमन के मौके पर जहां युवा वर्ग सहित सभी वर्ग के लोगों में उत्साह परवान पर है। वहीं इस जोश के दौरान होश उड़ाने के लिए महंगाई डायन भी सबके साथ-साथ हो चली है। जिसकी भनक शायद आपको भी न हो। यह भनक आपको तब मिलेगी, जब आप अपने किसी खास को कोई मोबाइल संदेश भेज कर अपने मोबाइल के शेष बचे बैलेंस की जांच करेंगे। भले ही आपने किसी भी मोबाइल कंपनी का कनेक्शन ले रखा हो। जिसमें आपका किफायती एसएमएस पैक भी क्यों न डाला हुआ हो।
आज और कल है ब्लैक आउट डे
सभी मोबाइल कंपनियों द्वारा 31 दिसंबर और एक जनवरी को ब्लैक आउट डे घोषित कर दिया गया है। इन दोनों दिनों के अलावा आने वाले 14 फरवरी को वेलेंटाइम डे को भी ब्लैक आडट डे घोषित किया जा चुका है। साथ ही आने वाली दीपावली के मौके पर 12 और 13 नवंबर को भी रहेगा ब्लैक आउट डे।
उपभोक्ताओं पर इसका असर
इस ब्लैक आउट डे का सीधा असर हर उस मोबाइल उपभोक्ता पर पड़ेगा। जो इस दौरान कहीं भी अपने मोबाइल से संदेश भेजेगा। चाहे उसने किसी भी कंपनी का कनेक्शन ले रखा हो या फिर उपयोग की जा रही कंपनी द्वारा प्रदत्त सस्ती संदेश सेवा भी ले रखी हो। इस दिन सभी व्यवस्था को बंद करते हुए मंहगी संदेश सेवा लागू कर दी जाती है। जिसका सीधा असर मोबाइल उपभोक्ता के मोबाइल बैलेंस या फिर उसकी जेब पर पड़ता है। जहां महंगाई डायन उसे चट कर जाती है। और उपभोक्ताओं को इसका आभास भी नहीं होता।
कितनी लगेगी कीमत
ब्लैक आउट डे के अंतर्गत संदेश भेजने से स्थानीय स्तर पर एक रुपया प्रति संदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर एक रुपये 50 पैसे प्रति संदेश एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पांच रुपये प्रति संदेश की कीमत मोबाइल कंपनियों द्वारा वसूली जाएगी।
क्या है सस्ती संदेश सेवा
यह आलम तब है जब सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने सस्ती संदेश सेवा जारी कर रखी है। प्रतिदिन एक सौ स्थानीय अथवा राष्ट्रीय स्तर पर संदेश भेजा जा सकता है। ब्लैक आउट डे पर इसका उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है।