रेल थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह के अनुसार इस छात्रा की माता मंगलवार की शाम इसे खोज रही थी। जो पहले भी कई बार कुर्सेला स्थित ननिहाल चली जाती थी। उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी। वहीं रेल क्षेत्र के अन्य लोगों के अनुसार इस छात्रा को मंगलवार की शाम स्टेशन पर देखा गया था। यदि पुलिस सजग रहती तो ज्योति की जान बच सकती थी। जिसकी माथे में गहरी चोट के कारण मौत का अनुमान लगाया जा रहा है।