
नवगछिया स्थित गोपाल गौशाला के प्रांगन में गुरुवार को आयोजित गणगौर मेला का समापन गणगौर विसर्जन के साथ संपन्न हो गया । मेले के दौरान नवगछिया शहर कि लगभग पचीस से भी ज्यादा छोटी गणगौर माता को बड़ी गणगौर माता से मिलाया गया । मौके पर सैकड़ों राजस्थानी एवं मारवाड़ी महिलाओं ने गणगौर का
विसर्जन किया ।
इससे पहले गौशाला के सचिव रामप्रकाश रुंगटा , मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक अभय प्रकाश मुनका, नरेश केडिया, अध्यक्ष रमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस गणगौर मेला का उद्घाटन किया। जहाँ मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विसर्जन तालाब कि सुन्दर व्यवस्था के साथ -साथ शीतल पेय जल , हाई टी, चाट, फुचका , रौशनी इत्यादि की व्यवस्था कार्यक्रम संयोजक विक्रम सराफ , चेतन मुनका, पंकज टिबरेवाल, रंजित उदयपुरिया, अभिषेक रुंगटा एवं सक्रीय सदस्यों द्वारा की गयी थी।