ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगा फहराने का ये है समय, चारों ओर उत्साह और हर्ष का माहौल

नवगछिया में गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगा फहराने का ये है समय, चारों ओर उत्साह और हर्ष का माहौल
राजेश कानोडिया, नवगछिया। गणतंत्र दिवस को लेकर चारों ओर उत्साह और हर्ष का माहौल छाया हुआ है। इसे लेकर 26 जनवरी के मौके पर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में अपार हर्ष देखा जा रहा है। जिसे लेकर पहले दिन झंडो की खूब खरीदारी हुई। इसी खुशी के क्रम में नवगछिया में विभिन्न जगहों पर सभी सरकारी निजी संस्थानों पर तिरंगा लहराया जाएगा। इनमें से कुछ संस्थाओं द्वारा निर्धारित समय इस प्रकार है :-

8:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय
8:30 बजे वाणिज्य परिषद कार्यालय स्टेशन रोड नवगछिया में
8:40 बजे लाइंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन स्टेशन रोड में 
9:00 बजे अनुमंडल कार्यालय के मुख्य सभा स्थल कचहरी में 
9:00 बजे ही मारवाड़ी विवाह भवन में भी ध्वजारोहण होगा 
9:05 बजे मारवाड़ी युवा मंच का भी ध्वजारोहण होगा 
9:20 बजे क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन का 
9:30 बजे नवगछिया अनुमंडल के नवनिर्मित कार्यालय भवन
9:30 में ही बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में 
9:40 में अनुमंडल कारा में 
9:40 बजे ही बाल भारती विद्यालय में भी  
10:00 बजे कृषि उत्पादन बाजार समिति में 
10:20 बजे पुलिस लाइन में 
10:30 बजे जदयू कार्यालय में ध्वजारोहण होगा
10:30 बजे ही सावित्री पब्लिक स्कूल में भी 
10:35 बजे अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में
10:45 बजे आदर्श थाना नवगछिया में झंडा फरेगा 
10:50 बजे बाल भारती स्कूल में
10:50 बजे बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन में 
11:00 बजे श्री गोपाल गौशाला में झंडा फहराया जाएगा
11:30 बजे नगर परिषद में तिरंगा लहरेगा।