श्रीमहाशिवरात्रि पर श्रीशिवशक्ति योगपीठ के त्रिदिवसीय सातवें वार्षिक महोत्सव का हुआ शुभारंभ
राजेश कानोड़िया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया भागलपुर। श्रीमहाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर सर्वजन कल्याणार्थ विश्व मानवतावादी शाश्वत सत्य सनातनधर्म संरक्षार्थ संस्थापित श्रीशिवशक्ति योगपीठ में संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में गुरुवार को त्रिदिवसीय सातवें वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसका संचालन आचार्य प्रेम शंकर भारती ने किया। जहां मौके पर कुंदन बाबा, स्वामी प्रेमानंद जी, स्वामी मानवानंद जी, मनोरंजन प्रसाद सिंह सहित योगपीठ के सभी आचार्य और कई कलाकार इत्यादि मौजूद रहे। वहीं अशोक महाराज और कपीश बाबा तथा सुबोध जी द्वारा गुरु वंदना एवं भजन प्रस्तुत किया गया। सेवानिवृत प्रो ज्योतिंद्र प्रसाद चौधरी, इत्यादि विद्वानों के ज्ञानपूर्ण प्रवचन इत्यादि का कार्यक्रम चला। गीतकार राज कुमार ने विषय सम्मत उद्गार एवं अपनी गीत रचनाओं को सुनाकर मंचस्थ एवं पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया। वहीं दीपक यादुका सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता मुस्तैद दिखे।
वहीं कुंदन बाबा ने बताया कि 8 मार्च शुक्रवार को श्रीमहाशिवरात्रि के मौके पर ब्रह्म मुहूर्त में 5 बजे से 7 बजे दिन तक सुप्रभातम्, मंगल आरती, वेदादि सदग्रंथ का पाठ होगा। इसके बाद 7 बजे से 11 बजे तक योगपीठस्थ सर्वदेव पूजन, दुर्गापाठ, रूद्राभिषेक आदि का कार्यक्रम होगा। वहीं 11 बजे से 12 बजे तक दीक्षा कार्यक्रम चलेगा। दिन में 12 बजे से 2 बजे तक मशहूर कलाकारों के भजन एवं अनेक संत, महात्माओं, विद्वानों के ज्ञानपूर्ण प्रवचन, अन्त में परमहंस स्वामी आगमानगंद जी महाराज के आशिर्वचन एवं भावोद्गार होंगे। इस वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम 9 मार्च को भी स्वामी जी के निर्देशन में चलता रहेगा।