वंदे भारत एक्सप्रेस का नवगछिया में हुआ ठहराव, रेल यात्रियों में खुशी का माहौल
राजेश कानोड़िया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का न्यू-जलपाईगुड़ी से पटना के बीच मंगलवार को ट्रायल किया गया। ट्रायल के लिए न्यू-जलपाईगुड़ी से वंदे भारत ट्रेन सुबह 05:15 बजे खुली और किशनगंज तथा कटिहार के रास्ते नवगछिया स्टेशन 8:54 में पहुँची।
इसके बाद 8:59 में पटना जंक्शन के लिए रवाना हो गई। पुनः पटना से वापस न्यू जलपाईगुड़ी जाने के क्रम में भी शाम में इस केसरिया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर हुआ। इन दोनों मौके पर रेल सुरक्षा बल के अधिकारी, रेल पुलिस के अधिकारी, रेल कर्मी मुस्तैदी के साथ तैनात दिखे।वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इस ट्रायल के दौरान अमृत भारत का दर्जा प्राप्त नवगछिया स्टेशन पर ठहराव होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा और खगड़िया जिले के सीमावर्ती इलाकों के लोगों में भी भारी खुशी का माहौल व्याप्त है। साथ ही इन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि इस सफल ट्रायल के बाद इस ट्रेन के परिचालन प्रारंभ होने पर नवगछिया स्टेशन पर इसका ठहराव निश्चित ही होगा।
इस ट्रेन का न्यु-जलपाईगुड़ी से पटना पहुंचने का समय सात घंटे का है। नवगछिया से पटना इस ट्रेन के माध्यम से साढ़े तीन घंटे में पहूँचेगी। वही नवगछिया से न्यु-जलपाईगुड़ी का सफर लगभग तीन घंटे पैंतालीस मिनट में तय करेगी। इस ट्रायल ट्रेन के ठहराव होने पर नवगछिया नगर के प्रमुख समाजसेवी व्यवसाई पवन सराफ, अजय रूंगटा, जगदीश मावंडिया, डॉक्टर बीएल चौधरी, डॉक्टर एके केजरीवाल, अभय प्रकाश मुनका, प्रवीण केजरीवाल, नरेश केडिया, प्रवीण भगत, विनोद चिरानिया, चेतन मुनका, प्रमोद केडिया, नवीन केजरीवाल, प्रतीक खेमका, वरुण केजरीवाल, अनिल केजरीवाल, शंभू रूंगटा, पारस खेमका, कमलेश अग्रवाल, दीपक मवांडिया सहित सैकड़ों लोगों के साथ साथ नवगछिया से बाहर रह रहे प्रवासी संतोष सर्राफ, जनार्दन चौधरी, कैलाश चौधरी, बंटी मवांडिया, राजू चिरानिया सहित काफी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि नियमित परिचालन प्रारंभ होने पर इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नवगछिया में अवश्य होगा।
नवगछिया रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विन वैष्णव सहित रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवगछिया को आदर्श स्टेशन सहित राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन के ठहराव कराकर तत्कालीन सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने नवगछिया स्टेशन को डी कैटगरी से निकाला। जिसका परिणाम है कि नवगछिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में चयन हुआ और अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नवगछिया में होना प्रस्तावित है। मंगलवार को ट्रेन का ट्रायल की सफलता पर पूरी रेल टीम को बधाई दिया। इस ट्रेन को इसी सप्ताह मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा।